
धार । रविवार को घाटाबिल्लौद में समाज की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से हिंदू नेता देवकरण जाट को अखिल भारतीय जाट समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की गई।
बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल , राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेवा के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर जी जाट. राजकुमार जाट
रामनारायण जाट,हरदेवसिंह जाट, सहित समाज बंधु मौजूद थे।
भगवा परिवार स्थापना के प्रमुख स्तंभ है श्री जाट
श्री जाट हिन्दू समाज से जुड़े मुद्दों पर प्रखरता के साथ काम करते है। भगवा परिवार मध्य भारत जैसे बड़े संगठन के स्थापना के प्रमुख स्तंभ है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर समाज के मध्य काम करते है। उनकी नियुक्ति पर समाजजनों ओर अन्य वर्गों के लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी है। श्री जाट ने नियुक्ति पर समाज के वरिष्ठजनों का आभार माना है। उन्होंने कहा कि वह इस दायित्व का जिम्मेदारी के साथ पालन करेंगे। समाज संगठन शक्ति को बढ़वा देंगे।
