
धार। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्यमंत्री एवं धार महू लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर संसदीय क्षेत्र धार में डाकघरों के निर्माण और मोबाइल टावर स्थापना के लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि विगत दिनों लोकसभा क्षेत्र वासियो ने नविन मोबाइल टावर स्थापना का मांग पत्र दिया था और ग्रामीणों ने बताया था की हमारे कुछ गावों में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है जिससे हम लोगो परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारा उद्देश्य है कि ज़िले के दूरदराज़ क्षेत्रों तक बेहतर डाक और संचार सुविधाएँ पहुँचें, जिससे जनता को तेज़, सरल और भरोसेमंद सेवाएँ मिल सकें। साथ ही इस दौरान क्षेत्रीय विकास, महिला सशक्तिकरण तथा जनकल्याण से जुड़े विविध विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उक्त जानकारी संजय शर्मा ने दी।
