
वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रगान के सम्मान में जिलेभर में होंगे आयोजन
धार । वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी 18 मंडलों में आयोजन होने जा रहे है। शुक्रवार 7 नवंबर को भाजपा जिला कार्यालय परिसर में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जाएगा । जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा नगर के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। वन्दे मातरम् अभियान जिला टोली बनाई गई जिसमें संयोजक श्रीमती राखी राय सह संयोजक सुनील मोदी और डॉ बलबहादुर सिंह को बनाया गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती ने कहा कि “वन्दे मातरम् केवल गीत नहीं, यह भारत की आत्मा का स्वर है। यही गीत हमारी राष्ट्रीय चेतना और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का स्रोत रहा है।” यह गीत आज़ादी के आंदोलन के दौरान हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करने वाला था। आज जब इसके 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, यह हम सबके लिए गर्व और संकल्प का क्षण है कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए हम इस गीत के भाव को जन-जन तक पहुँचाएँ।
उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन द्वारा जिलेभर में “वन्दे मातरम् 150 वर्ष गौरव यात्रा” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों और जनसभाओं में वन्दे मातरम् गीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति के महत्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री भारती ने कहा कि “वन्दे मातरम् वह सूत्र है जिसने भारत की एकता को सशक्त किया। आज की पीढ़ी को इस गीत के भावार्थ से जोड़ना हमारा दायित्व है।” यह गौरव यात्रा 7 नवम्बर से आरंभ होकर 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक चलेगी। इस दौरान विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला एवं वन्दे मातरम् गायन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
