सैकड़ो लोगो ने किया सामूहिक गान

धार । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 वर्षपूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारणोत्सव मनाया जा रहा है यह कार्यक्रम तीन चरणों में पुरे वर्ष भर चलेगा। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी धार द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती विधायक श्रीमती नीना वर्मा की उपस्थिति में सामूहिक वन्दे मातरम सामूहिक गान का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय के सामने किया गया। सामूहिक वन्दे मातरम गान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ, मातृ शक्ति एवं युवाओं ने शामिल हुए। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया। वन्दे मातरम जिला संयोजक श्रीमती राखी राय सह संयोजक सुनील मोदी डॉ बल बहादुर सिंह ने अतिथियों स्वागत किया। इस अवसर पर ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ के संकल्प को नई गति देने हेतु उपस्थित जनों को ‘स्वदेशी’ की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम गीत भारत के हर एक राष्ट्रभक्त के दिलों में बसता है। वंदे मातरम् को आज 150 वर्ष पूर्ण हो रहे है, वन्दे मातरम, जो माँ भारती की आराधना का अमर गीत है, इस गीत ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हर चरण में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित की, हर भारतवासी के हृदय में एकता, साहस और समर्पण की शक्ति जगाई। इस राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी ने की थी,जिसने “भारत” की भावना को शब्दों में ढालकर पूरे देश में आत्मगौरव का संचार किया। ‘वंदे मातरम्’ भारत की भक्ति और शक्ति की सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का एक भावपूर्ण स्वरूप है। संचालन राखी राय व आभार मीना दुबे ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
