मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के सकल्प को किया साकार- पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ा रही है –  महंत निलेश भारती

धार।  भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यलय में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित विचार संगोष्ठी आयोजित की गई जिसको पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा मुख्य वक्ता किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती ने संबोधित किया। सर्व प्रथम अतिथयों द्वारा  श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जी ने कश्मीर में ‘दो विधान, दो निशान, दो प्रधान’ का विरोध करते हुए बलिदान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर उनके सपने को साकार किया है। उनके विचार और कार्य करोड़ों कार्यकर्ताओं को संदेश देते हैं कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

डॉ मुखर्जी के संकल्प आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं – दिलीप पटोदिया
 मुख्य वक्ता दिलीप पटोदिया ने कहा कि श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद जी भारतीय इतिहास की एक ऐसी महान विभूति थे, जिनका जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक रहा है। वे केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि एक विचारक, शिक्षाविद् और देशभक्त भी थे, जिनके संकल्प आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार हो रहा है।
जिलाध्यक्ष महंत भारती ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ा रही है धारा 370 हटाकर मोदी जी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमें संदेश देता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के श्री चरणों में भाजपा का हर कार्यकर्ता श्रद्धासुमन अर्पित करता है।
डॉ श्यामा प्रसाद जी के बलिदान दिवस पर जिले के सभी भाजपा मंडलों तथा 821 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता ने पुण्य स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।  विचार संगोष्ठी में जिले के सभी 18 मंडलों से अपेक्षित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

 

You cannot copy content of this page